News

जम्मू वायु सेना स्टेशन पर ड्रोन हमला, दो जवान घायल

जम्मू में भारतीय वायु सेना के अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में रविवार तड़के दो धमाके हुए. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि विस्फोटों को अंजाम देने के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि इस हादसे में दो कर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं.

वायु सेना ने ट्वीट कर कहा, “जम्मू वायु सेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में रविवार तड़के दो कम तीव्रता वाले विस्फोटों की सूचना मिली. पहले विस्फोट में एक इमारत की छत को मामूली नुक़सान पहुंचा है जबकि दूसरा विस्फोट खुले क्षेत्र में हुआ है.”

उन्होंने बताया कि दोनों विस्फोट पांच मिनट के अंतराल पर हुए. बताया गया है कि ये धमाका देर रात दो बजे, तकनीकी क्षेत्र के अंदर हुआ जिसे भारतीय वायु सेना इस्तेमाल करती है. घटना में वायु सेना के दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है.

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का दल जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गया है.

एक सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक़, एनएसजी दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और जांच शुरू कर दी है. दूसरी जांच एजेंसियां भी जांच में शामिल हो गई हैं.

एनआईए की टीम मौक़े पर पहुंच चुकी है. इस घटना के बाद जम्मू और कश्मीर सीमा पर सुरक्षा को रेड-अलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भी सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया गया है और चेक-प्वाइंट्स पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है.

Click to comment

You May Also Like

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.