News

कर्नाटक: बी एस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की, कांग्रेस ने उठाया सवाल

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की. 78 वर्षीय बी एस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में अपने अपने फ़ैसले के बारे में बताया.

उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों, ख़ासकर उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र शिकारपुर के लोगों ने उनके पांच दशक से अधिक वक़्त के राजनीतिक जीवन के दौरान भरपूर प्यार दिया.

येदियुरप्पा ने कहा, “मेरी योजना आज शाम को मेरा इस्तीफ़ा कर्नाटक के राज्यपाल टी सी गहलोत को सौंपने की है.”

वहीं, कांग्रेस ने येदियुरप्पा के इस्तीफ़े पर कटाक्ष करते हुए सवाल पूछा है कि चेहरा बदलने से क्या बीजेपी का चरित्र बदलेगा?

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट में लिखा है- “रोग कर्नाटक में बीजेपी की भ्रष्ट सरकार और घटिया कुशासन में है, क्योंकि ये एक अवैध सरकार है जिसका जन्म दल बदल और भ्रष्टाचार से हुआ है. क्या केवल चेहरा बदलने से बीजेपी सरकार का नाकीय चरित्र बदलेगा?”

जब भ्रष्टाचार में घिरे येदियुरप्पा

बी एस येदियुरप्पा कम वक़्त के लिए दो बार मुख्यमंत्री रहने के बाद 2008 में कर्नाटक में बीजेपी को भारी जीत दिलवाकर एक बार फिर मुख्यमंत्री बने थे.

हालांकि उन्हें मई, 2011 में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद इस्तीफ़ा देना पड़ा था. उस वक़्त कर्नाटक के लोकायुक्त की अवैध खनन की एक रिपोर्ट में उनका नाम आया.

सरकारी ज़मीन को अपने बेटों के ट्रस्ट को देने के दो मामले के कारण उन्हें अक्टूबर-नवंबर, 2011 में 23 दिनों तक जेल में भी जाना पड़ा था.

सीबीआई ने उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा भी चलाया था, लेकिन बेंगलुरू की एक सेशन कोर्ट ने इस मामले को ख़ारिज कर दिया.

Click to comment

You May Also Like

News

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष  महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर पर बातचीत शुरू...

News

पंजाब में किसानों का बीजेपी नेताओं के खिलाफ रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है.मंगलवार को लुधियाना में बीजेपी की बैठक के बाहर...

News

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि गठबंधन में रहते हुए बीजेपी ने शिवसेना के साथ ‘गुलामों’ जैसा बर्ताव किया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़,...

News

पंजाब की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार में चल रही कलह को “अजीब राजनीति” क़रार देते हुए बीजेपी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि ऐसे समय...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.