News

किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाल कर शुरू की 26 जनवरी की तैयारी

दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को किसानों ने और तेज कर दिया है. आठ जनवरी को सरकार और किसानों के बीच अगले दौर की बैठक होनी है लेकिन इससे पहले ही किसानों ने सात जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला. सिंघु, गाजीपुर, टीकरी और शाहजहांपुर में किसानों ने बड़ी तादाद में किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों की रैली निकाली. किसानों का कहना है कि वो लंबे वक्त तक आंदोलन के लिए तैयार हैं और यह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए जाने वाले ट्रैक्टर मार्च की रिहर्सल है।

गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे उत्तर प्रदेश के मेरठ से आए किसान देवी लाल ने अनरिपोर्टिड इंडिया से बाचतीच में कहा कि ‘अगर सरकार किसानों की मांग नहीं मानती तो हम लोग 26 जनवरी को राजपथ  पर ऐसी परेड करेंगे जो इतिहास में कभी नहीं हुई होगी. उन्होंने कहा कि हम अपने पशुओं और कृषि औजारों के साथ राजपथ पर मार्च करेंगे. जिसकी तैयारी ट्रैक्टर मार्च निकाल कर शुरू कर दी गई है.’

किसान छह जनवरी को ही ट्रैक्टर मार्च निकालने वाले थे लेकिन बारिश के चलते इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है.

Click to comment

You May Also Like

News

दिल्ली की सीमाओं पर दो महीने से चल रहे किसान आंदोलन में दो किसान संगठनों ने ख़ुद को आंदोलन से अलग कर लिया है....

News

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज कृषि कानूनों के विरोध में किसान ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. हालांकि,इस दौरान टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर...

Watch

<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/or_5irtLK1c" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.