News

“बीजेपी की वैक्सीन पर नहीं भरोसा,” अखिलेश यादव, बीजेपी नेताओं ने की माफी की मांग

देश में कोरोना की वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारियां तेजी से चल रही है इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान ने एक अलग ही स्थिती पैदा कर दी है.अखिलेश यादव ने कहा कि वह BJP की वैक्सीन पर भरोसा नहीं कर सकते. उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत सत्तारूढ़ दल के कई नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

अखिलेश यादव ने कहा, हम बीजेपी की वैक्सीन से टीकाकरण नहीं करा सकते. हम जब 2022 में यूपी का चुनाव जीतकर सत्ता में आएंगे तो मुफ्त टीकाकरण कराएंगे.अखिलेश ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “हम इस वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकते हैं, जो बीजेपी द्वारा टीकाकरण के लिए इस्तेमाल की जाएगी. हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते.”

उनके इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने लोगों की सेहत से जुड़े मुद्दे पर राजनीति करने को लेकर अखिलेश यादव को घेरा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक युवा नेता कोविड वैक्सीन को किसी राजनीतिक पार्टी से जोड़ रहा है. यह दिखाता है कि वह राजनीति से ऊपर नहीं सोच सकते. वहीं यूपी के उप मुख्यमंत्रई केशव प्रसाद मौर्या ने इसे देश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का अपमान बताया. उन्होंने कहा, अखिलेश यादव को वैक्सीन पर विश्वास नहीं है और यूपी की जनता को उन पर यकीन नहीं है. देश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का अपमान करने के लिए अखिलेश यादव को माफी मांगनी मानी चाहिए.

Click to comment

You May Also Like

News

टोक्यों ओलंपिक (Olympics 2020) में पीवी सिंधु (PV Sindhu) के ब्रान्ज मेडल जीतने के बाद एक खुशी की खबर आई है. भारतीय हॉकी टीम (Indian...

News

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हॉस्पिटल के मालिक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये कहते सुने जा रहे हैं कि...

News

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने साल 2021-22 का बजट पेश किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री तक सभी बजट की तारीफ कर...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.