67th national film awards: कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस और मनोज वाजपेयी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड - Unreported India
Connect with us

Hi, what are you looking for?

News

67th national film awards: कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस और मनोज वाजपेयी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

PHOTO - @PIB_India

सोमवार को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (67th national film awards) का आयोजन किया गया. इस दौरान दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म ‘छिछोरे (Chhichhore)’ को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार (National Film Awards 2019) देने का ऐलान किया गया है.

अदाकारा कंगना रनौत को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दो कलाकारों के नाम रहा. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpaypee) को फिल्म ‘भोसले’ जबकि धनुष (Dhanush) को तमिल फिल्म ‘असुरन’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.

बेस्ट फिल्म क्रिटिक अवॉर्ड सोहिनी चटोपाध्याय, मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड सिक्किम के नाम रहा. सिंगर बी पराक को ‘केसरी’ फिल्म के गाने ‘तेरी मिट्टी’ के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार मिला. वहीं , मलयालम फिल्म ‘मराक्करः अरबीकडालिंते सिम्हम (Marakkar: Arabikadalinte Simham)’ को बेस्ट फीचर फिल्म के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देने की एलान किया गया. जबकि जबरदस्त एक्टर विजय सेतुपती (Vijay Setupathi ) को ‘सुपर डीलक्स (Super Deluxe.)’ फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला .

आपको बता दैं 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान बीते साल 3 मई 2020 को होनी थी. लेकिन कोरोना महामारी की वजह इसे टालना पड़ा था

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like