उत्तराखंड: ग्लैशियर टूटने से भारी तबाही, टनल में फंसे 16 लोगों को बचाया गया - Unreported India
Connect with us

Hi, what are you looking for?

News

उत्तराखंड: ग्लैशियर टूटने से भारी तबाही, टनल में फंसे 16 लोगों को बचाया गया

आपदा के बाद से करीब 125 लोग लापता है. 16 लोगों को ज़िदा बचाया गया, वहीं अबतक सात शव भी बरामद हुए.

उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले के तपोवन इलाके में ग्लैशियर फटने से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है. इसे साथ ही एनटीपीसी की एक साइट भी प्रभावित हुई है. दोनों ही जगह काम कर रहे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ आईटीबीपी के राहत और बचाव दल ने तपोवन के पास एक सुरंग में फंसे 16 लोगों को ज़िंदा बचाया है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा पर पत्रकारों से वार्ता में बताया किइस घटना में तक़रीबन 125 लोग लापता हैं और सात शव बरामद किए गए हैं. सीएम रावत ने मृतकों के परिजनों को चार- चार लाख रुपये के मुआवज़े का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आईटीबीपी ITBP के जवान रस्सी से सुरंग के अंदर पहुंचे. अभी 1 घंटे पहले तक वो लगभग 150 मीटर अंदर तक पहुंच पाए थे. ये सुरंग लगभग 250 मीटर लंबी है. वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय से भी मृतकों के परिजनों को दो- दो लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों की मदद के लिए 50 हज़ार रुपये की मदद का ऐलान किया गया है.

पश्चिम बंगाल के हल्दिया में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह लगातार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और भारत सरकार के गृह मंत्रालय के संपर्क में हैं. और आपदा स्थल पर मेडिकल सुविधाओं में कमी न हो, इसपर जोर दिया जा रहा है

स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी जल शक्ति विभाग को अलर्ट पर रखा गया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक़ अभी तक की ज़रूरत के हिसाब से सरकार और प्रशासन के पास संसाधन उपलब्ध है. हेलीकॉप्टर पर्याप्त मात्रा में हैं जिनका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर किया जाएगा.

भारतीय सेना भी राहत और बचाव के काम में जुट गई है.

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like