News

5, 10, और 100 रुपये के पुराने नोट बंद होने पर आरबीआई ने क्या कहा?

पिछले दिनों मीडिया में आई कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने 5, 10 और 100 रुपए के पुराने नोटों को मार्च में बंद करने का फैसला किया है. आरबीआई ने इन ख़बरों को ग़लत बताते हुए इश पर सफ़ाई दी. सोमवार को आरबीआई ने ट्वीट किया. केंद्रीय बैंक ने ट्विटर पर लिखा कि 5 रुपए, 10 रुपए और 100 रुपए के बैंकनोट के चलन से बाहर हो जाने वाली मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं और आरबीआई की ऐसा करने की कोई योजना नहीं है.

2016 में हुई नोटबंदी के बाद से पुराने नोटों के बंद होने को लेकर लोगों में एक डर है. 2018 में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10, 50 और 200 रुपए की सीरीज़ में नए लुक वाले करेंसी नोट जारी किए थे. 2019 में 100 रुपए के नए लुक वाले नोट जारी किए गए. हालांकि, आरबीआई ने साफ किया था कि पहले से बाजार में चल रही 100 रुपए के नोट की सीरीज पहले की तरह वैध बनी रहेगी.

पिछले दिनों मीडिया में आईं रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि आरबीआई में 5, 10 और 100 रुपए के पुराने नोटों को मार्च में बंद कर दिया जाएगा. ख़बरों में ये भी कहा गया था कि नोटबंदी में 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद मची अफ़रा तफ़री को देखते हुए आरबीआई इन नोटों को बंद नहीं करेगा बल्कि पहले मार्केट में नए नोट सर्कुलेट करके पुराने नोटों को चलन से बाहर किया जाएगा. हालांकि, आरबीआई ने इन ख़बरों को ग़लत बताया है.

Click to comment

You May Also Like

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.