News

सीबीएसई की 10वीं-12वीं बोर्ड की परिक्षाओं की डेटशीट जारी

फ़ोटो- इंडिया टुडे

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी की. सीबीएसई बोर्ड की परिक्षाएं इस बार 4 मई से शुरू होंगी और 11 जून तक चलेंगी.

कोरोना महामारी की वजह से इस साल दसवीं और बारहवीं की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई गई है. डेटशीट जारी करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि ‘हमने कोशिश की है कि परिक्षाओं के बीच में छात्रों को तैयारी का वक़्त भी मिले.’

10वीं की डेटशीट

एग्ज़ाम की तारीखों के साथ इस बार एग्ज़ाम के वक़्त का भी ऐलान किया गया है. 10वीं की ज़्यादातर विषयों की परीक्षा 10.30 सुबह शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे ख़त्म होगी.

वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ़्ट में 10.30 से 1.30 बजे तक और दूसरी शिफ़्ट में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेंगी.

12वीं की डेटशीट

जुलाई में आ सकते हैं नतीजे

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया था, ‘बोर्ड परीक्षा ख़त्म होने के बाद हम समय पर मूल्यांकन करेंगे और 15 जुलाई तक परिणाम घोषित करने का प्रयास करेंगे.’ यानी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक जारी किया जा सकता है.

Click to comment

You May Also Like

News

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE  ने बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का फ़ैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक के...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.