News

सीबीएसई ने अपनी 12वीं की बोर्ड परीक्षा की रद्द, पीएम के साथ कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE  ने बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का फ़ैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद इस फैसले की जानकारी दी. कोरोना महामारी में बच्चों की सेहत को देखते हुए ये फैसला लिया गया.  पीएम मोदी ने कहा कि ‘छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा (Class 12 CBSE Exams cancelled) न कराने का फैसला किया गया है.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘बच्चों की सेहत और सुरक्षा सबसे अहम है इससे समझौता नहीं किया जा सकता. छात्रों को एग्जाम में प्रवेश के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.’

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फ़ैसले पर ख़ुशी ज़ाहिर की है.  इस  फ़ैसले को बड़ी राहत बताते हुए अरविंद केजरीवाल वाले ने कहा कि हम सब हम सब बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित थे. इससे पहले अरविंद। केजरीवाल ने ये परीक्षा रद्द कराने की माँग  की थी.

शिक्षा मंत्रालय ने हाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में राज्यों और विभिन्न पक्षकारों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया था. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों और अन्य पक्षकारों से परीक्षा को लेकर सुझाव मांगा था.  वहीं, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि वह इस बारे में अंतिम फैसला तीन जून तक लेगी.  सुप्रीम कोर्ट इस संबंध में याचिका पर सुनवाई कर रहा है.

Click to comment

You May Also Like

News

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री रमेश...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.