बॉडीवुड तक पहुंची पेट्रोल- डीजल की कीमतों की आंच, पुराने ट्वीट्स पर क्यों है बवाल - Unreported India
Connect with us

Hi, what are you looking for?

News

बॉडीवुड तक पहुंची पेट्रोल- डीजल की कीमतों की आंच, पुराने ट्वीट्स पर क्यों है बवाल

पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती क़ीमतों से आम आदमी परेशान हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग इस मुद्दे पर लगातार लिख रहे हैं. इसके साथ ही एक काम और हो रहा है वो यह कि तमाम नेताओं के पुराने बयानों के साथ ही बॉलीवुड के कलाकारों तक के पुराने ट्वीट्स और बयान खंगाले जा रहे हैं जिनमें वे पेट्रोल और डीजल की बढ़ती क़ीमतों पर या तो तब की सरकार पर निशाना साध रहे थे या फ़िर अपनी- अपनी तरह से चिंता जाहिर कर रहे थे. यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि इस वक़्त बॉलीवुड से जुड़े उन लोगों ने चुप्पी साध रखी है जो पहले लगातार बोला करते थे.

महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने सीधे तौर पर अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार का नाम लेते हुए उनसे सवाल किए कि इस वक़्त वे चुप क्यों हैं. नाना पटोले ने यह भी कहा कि मनमोहन सिंह सरकार में यह सब लोग लगातार महंगाई की बात करते थे. लेकिन अब नहीं कर रहे, क्या इन लोगों पर मोदी सरकार का दबाव है? इसके साथ ही नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में ऐसे लोगों की फ़िल्में नहीं देखी जाएंगी और ना ही शूटिंग होगी.

वहीं इस मामले पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि क्‍या देशहित में ट्वीट करना अपराध हो सकता है?

सोशल मीडिया पर लगातार बॉलीवुड कलाकारों से आम जनता भी सवाल कर रही है. अमिताभ और अक्षय कुमार के साथ- साथ अनुपम खेर भी लोगों के सवालों के घेरे में हैं. सोशल मीडिया पर इन सबके पुराने ट्वीट्स के आधार पर लोग अब चुप्पी साधे रहने से नाराज़ हैं.

किसने क्या ट्वीट किया था

2012 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब तेल की बढ़ती कीमतों पर अक्षय कुमार ने तंज कसा था. अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा था कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ने वाली हैं औ ऐसे में रोड पर तेल भराने के लिए ऐसी लाइन लगी है कि मैं रात में घर भी नहीं पहुंच पा रहा हूं.

इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट किया था. पेट्रोल की बढ़ती क़ीमत पर उन्होंने लिखा था ‘पेट्रोल के दाम बढ़ 7.5 रुपये बढ़ गए हैं. पंप अटेंडेंट ने पूछा- कितने का डालूं? मुंबइ में रहने वाले ने कहा- 2-4 रुपये का कार के ऊपर स्प्रे कर दे भाई, जलाना है.’

अभिनेता अनुपम खेर का ट्वीट भी देखिए, उन्होंने लिखा था कि ‘मैंने ड्राइवर से पूछा कि लेट क्यों आए तो उसने कहा कि साइकिल से आया हूं. मैंने पूछा क्यों? तो उसने कहा कि मैंने गाड़ी को शो पीस बना कर रख दिया है.’

मौजूदा सरकार के वक़्त तमाम मुद्दों पर इन सब की चुप्पी साधे रहने से बॉलीवुड के कई कलाकार इसी तरह से सवालों के घेरे में रहते हैं. अब जब तेल की क़ीमत 100 को पार कर रही हैं तब भी इन कलाकारों ने एक भी शब्द नहीं कहा. ऐसे में अब यह मुद्दा राजनीतिक दलों तक पहुंच गया है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like