News

पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ी क़ीमतों के ख़िलाफ़ कांग्रेस का सांकेतिक प्रदर्शन

पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती क़ीमतें बीते कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इस बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाक़ों के पेट्रोल पंपों के नज़दीक सांकेतिक प्रदर्शन किया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल घोड़ा-गाड़ी पर सवार होकर फिरोज़ शाह कोटला स्टेडियम के नज़दीक पेट्रोल पंप पहुंचे.

 

वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली तत्कालीन संप्रग सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल और डीज़ल पर केंद्रीय कर 9.20 रुपये था, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार में इसको बढ़ाकर 32 रुपये कर दिया गया है.

उन्होंने साथ ही कहा, “सरकार को पेट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी बंद करना चाहिए.” उन्होंने मांग की कि पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ी हुई क़ीमतों को वापस लिया जाए.

कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने राजेंद्र नगर और जनपथ में पेट्रोप पंपों के पास विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया. कांग्रेस का दावा है कि पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी के ख़िलाफ़ पूरे देश में सांकेतिक प्रदर्शन किया गया और इस दौरान कोरोना वायरस से जुड़े प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया.

Click to comment

You May Also Like

News

पेट्रोल-डीज़ल की ऊंची क़ीमतों को लेकर लोक सभा में पूछे गए सवाल के जवाब में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.