News

किसान आंदोलन के बीच हरियाणा की राजनीति में तेज हुई हलचल

तमाम जद्दोजहद के बाद भी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. जिसका असर अब हरियाणा की राजनीति पर भी पड़ता नजर आ रहा है. गृह मंत्री अमित शाह के बाद हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. करीब एक घंटे चली मुलाकात के बाद चौटाला बिना मीडिया से बातचीत किए चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए. कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक के दौरान कृषि कानूनों समेत कई मुद्दों पर बातचीत की गई.
इसे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं.
हालांकि, राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसी भी राजनीतिक उठापठक से इंकार करते हुए कहा कि उनकी सरकार पूरे पांच साल चलेगी.
वहीं सोमवार को इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख अभय चौटाला ने चिट्ठी लिखकर खट्टर सरकार का विरोध किया था. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के नाम इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा था कि अगर 26 जनवरी तक किसानों की बात नहीं मानी जाती है तो उनकी इस चिट्ठी को ही इस्तीफा माना जाए.

अभय चौटाला की किसानों के समर्थन में लिखी गई इस चिट्ठी के बाद से ही हरियाणा की राजनीति में हलचल देखी जा रही है. कहा जा रहा है कि जननायक जनता पार्टी के कुछ विधायक आंदोलन कर रहे किसानों के दबाव में हैं। दिसंबर 2020 में राज्य के उपमुख्मंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि कि अगर वह किसानों को केंद्र सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी केंद्र से नहीं दिला पाते हैं तो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

Click to comment

You May Also Like

News

पंजाब के जालंधर में गन्ना किसान एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं. अपनी माँगो को लेकर किसानों का आंदोलन दूसरे दिन भी...

News

पंजाब में किसानों का बीजेपी नेताओं के खिलाफ रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है.मंगलवार को लुधियाना में बीजेपी की बैठक के बाहर...

News

केंद्र के विवादित कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों के आंदोलन को सोमवार को आठ महीने पूरे हो गए. इस...

News

किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे. उन्होंने कहा कि वो किसानों का संदेश लेकर संसद...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.