News

कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी

PHOTO- The Hindu business line

मध्यप्रदेश के बैतूल में किसानों के साथ कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहाँ किसानों ने इंदौर की एक एग्रो कंपनी से अनुबंध किया और 20 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से राशि जमा कराई. लेकिन किसानों का आरोप है कि कंपनी ने जो पौधे उन्हें दिए उनमें से कई खराब निकले, जबकि कई किसानों को तो पौधे ही नहीं दिए गए.

किसानों ने जिला प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. किसानों का कहना है कि इस बात की उन्होंने कई बार जिला प्रशासन से की थी, लेकिन कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

हालाँकि अब डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर के.पी. भगत ने जाँच का भरोसा दिलाया है. वहीं, प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस बात की जानकारी होने से इंकार किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ कमल पटेल ने कहा कि ‘हमारी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं आया. अगर ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी. कंपनी की संपत्ति कुर्क करके किसानों को भुगतान किया जाएगा.’

दिल्ली की सीमाओं पर किसान जिन तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं उनमें से एक कॉन्ट्रैक्ट फ़ार्मिंग भी है. किसानों को डर है कि कंपनियाँ किसानों के साथ धोखा कर सकते हैं.मध्य प्रदेश में किसानों का यह डर सच होता नज़र आ रहा है.

Click to comment

You May Also Like

News

केंद्र के कृषि क़ानूनों का पुरजोर विरोध लगातार जारी है. इसमें कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग से जुड़ा किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.