News

अपने बयान से पलटे गोवा के मंत्री, ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई मौत न होने की कही बात

गोवा के एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीज़ों की मौत होने की बात कहने के दो महीने बाद गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने अब विधानसभा में कहा कि महामारी के दौरान अस्पताल ने जीवनदायिनी गैस की किसी कमी का सामना नहीं किया और इसलिए इसकी वजह से अस्पताल में किसी की मौत होने का सवाल ही नहीं है.

उनका ये बयान 11 मई को दिए उनके अपने बयान से बिल्कुल अलग है जिसमें उन्होंने कहा था कि जीएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी के कारण 24 घंटों के भीतर 26 लोगों की मौत हो गई.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, स्वास्थ्य मंत्री राणे ने शुक्रवार को सदन में दिए बयान में कहा, ‘‘जीएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोविड-19 के एक भी मरीज़ की मौत नहीं हुई.’’

वो विपक्ष के नेता दिगंबर कामत की ओर से सदन में पूछे एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

मंत्री ने लिखित जवाब में कहा, ‘‘किसी भी समय जीएमसीएच में ऑक्सीजन की आपूर्ति कम नहीं हुई और ऑक्सीजन की आपूर्ति ना होने के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई.’’

Click to comment

You May Also Like

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.