पद्म पुरस्कारों का एलान, सात हस्तियों को पद्म विभूषण, 10 को पद्म भूषण और 102 शख्सियतों को दिया जाएगा पद्म श्री पुरस्कार - Unreported India
Connect with us

Hi, what are you looking for?

News

पद्म पुरस्कारों का एलान, सात हस्तियों को पद्म विभूषण, 10 को पद्म भूषण और 102 शख्सियतों को दिया जाएगा पद्म श्री पुरस्कार

गणतंत्र दिवस से पहले सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पद्म पुरस्कारों की सूची जारी की. जिसमें जापान के पूर्व प्रधानमंत्री  शिंजो आबे, मौलाना वहीदुद्दीन खान, बी बी लाल, सुदर्शन पटनायक समेत सात हस्तियों को पद्म विभूषण देने का एलान किया गया है. इसके अलावा 10 हस्तियों को पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कारों के लिए 102 शख्सियतों के नाम की घोषणा की गई है. हालांकि, इस बार देश में किसी को भारत दिए जाने का एलान नहीं किया गया है.

https://twitter.com/ANI/status/1353727805347885056/photo/1

पद्म भूषण दिए जाने वालों में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के अलावा नृपेंद्र मिश्र, दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, मौलाना कल्बे सादिक़, केशूभाई पटेल का नाम भी शामिल है. असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को भी मरणोपरांत पद्म भूषण देने का ऐलान किया गया है.

https://twitter.com/ANI/status/1353728864841732101/photo/1

सात हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को सार्वजनिक सेवा के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. जबकि तमिलनाडु के एसपी बालासुब्रमण्यम को कला के क्षेत्र में, कर्नाटक के डॉक्टर बेले मोनप्पा हेगड़े को औषधि के क्षेत्र में यह सम्मान दिया जाएगा. अमेरिका के नरेंद्र सिंह कपानी को मरणोपरांत विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जबकि दिल्ली के मौलाना वहीदुद्दीन खान को आध्यात्म, दिल्ली के ही बीबी लाल को पुरातत्व और ओड़िशा के सुदर्शन साहू को कला के क्षेत्र में यह सम्मान दिया जाएगा.

दस शख़्सियतों को पद्म भूषण सम्मान
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को सार्वजनिक सेवा, पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल को भी सार्वजनिक सेवा क्षेत्र में मरणोपरांत पद्म भूषण दिए जाने का एलान किया गया है. इसके अलावा कर्नाटक के चंद्रशेखर कंबारा को साहित्य एवं शिक्षा, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को सार्वजनिक सेवा, यूपी से आने वाले नृपेंद्र मिश्रा को सिविल सेवा क्षेत्र में पद्म भूषण अवार्ड से नवाजा जाएगा. शिया नेता कल्बे सादिक को भी मरणोपरांत पद्म भूषण दिया गया है. रजनीकांत देवीदास श्राफ को वाणिज्य एवं उद्योग और तरलोचन सिंह को सार्वजनिक सेवा क्षेत्र में यह पुरस्कार मिला है.

102 हस्तियों को पद्म श्री सम्मान
इसके अलावा गोवा के पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा को पद्म श्री पुरस्कार दिया जाएगा. जबकि ब्रिटिश फ़िल्म डायरेक्टर पेटेर ब्रोक समेत अलग-अलग क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाने के लिए 102 हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार दिया जाएगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

News

26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा मामले में 200 लोगों को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक़ जल्द...