Grammy award 2021: किसानों के समर्थन का मास्क लगाकर अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचीं लिली सिंह - Unreported India
Connect with us

Hi, what are you looking for?

News

Grammy award 2021: किसानों के समर्थन का मास्क लगाकर अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचीं लिली सिंह

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन दूसरे देशों में भी जारी है. रविवार को हुए ग्रैमी अवॉर्ड सेरेमनी में भी इसका असर देखने को मिला. यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर लिली सिंह ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर अपना समर्थन दिखाया. ग्रैमी अवॉर्ड सेरेमनी में भारतीय मूल की कनाडाई एंटरटेनर एक मास्क लगाकर पहुंचीं, जिसपर लिखा था ‘I Stand With Farmers’. भारत में कई महीनों से चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन दिखाने के लिए इस नारे और हैशटैग #StandWithFarmers का इस्तेमाल किया जा रहा है.

‘सुपरवुमन’ टैग से फेमस हुई लिली ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी किसानों का समर्थन किया. एक फोटो पोस्ट करते हुए लिली ने कैप्शन में लिखा- ‘मुझे पता है कि रेड कारपेट और अवॉर्ड समारोहों की तस्वीरों को सबसे ज्यादा कवरेज मिलता है, तो मीडिया ये लो. खूब चलाओ.

इंस्टाग्राम पर नौ मिलियन फॉलोवर्स और यूट्यूब पर 14 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाली लिली सिंह के इस पोस्ट के महज 4 घंटे में 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. उनके पोस्ट पर मॉडल अमांडा सर्नी और WWE रेसलर सुनील सिंह ने भी कमेंट किया. हालांकि कुछ लोग इसे उनका पब्लिसिटी स्टंड बता रहे हैं.

कनाडा में रहने वाली लिली सिंह के माता-प पंजाब के हैं. Ko सोशल मीडिया से मशहूर हुईं लिली अब बड़ी कॉमेडियन बन चुकी हैं. उनका अपना एक टॉक शो भी है. वहीं लिली इससे पहले भी किसानों का समर्थन कर चुकी हैं.

आपको बता दें दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ बीते साल 27 नवंबर से किसानों का आंदोलन चल रहा है. किसान तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कई हस्तियां किसानों का समर्थन करती रहीं हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like