News

भारत और चीन सेना के बीच 20 जनवरी को हुई थी मामूली झड़प

LAC पर 20 जनवरी को चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुई थी मामूली झड़प. भारतीय सेना ने कहा, ‘लोकल कंमाडर के स्तर पर सुलझाया गया.’

भारत और चीन के सैनिकों के बीच मामूली झड़प की ख़बर सामने आई है. सोमवार को भारतीय सेना ने इसकी पुष्टि की. 20 जनवरी को सिक्किम के नाकु ला में दोनों सेनाओं के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर झड़प हुई.

ख़बरों के मुताबिक़ चीन के सैनिकों ने LAC को पार करने की कोशिश की. जिसके बाद भारतीय जवानों ने उन्हें रोक दिया. दोनों सेनाओं भारत और चीन के कुछ सैनिकों के मामूली रूप से घालय होने की खबर है.

सेना ने इस पूरे मामले पर बयान जारी कर कहा है कि “उत्तर सिक्किम के नाकुला इलाके में 20 जनवरी को भारतीय सेना और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बीच मामूली झड़प हुई और ये मामला स्थानीय कमांडरों ने नियमों के मुताबिक़ सुलझा भी लिया है.”

इससे पहले, 15 जून को भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में खूनी झड़प हुई थी. जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे और 35 से 40 के करीब चीनी सैनिक मारे गए थे.

Click to comment

You May Also Like

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.