News

जो 32 साल में नहीं हुआ वो इस बार हुआ

Photo Credit- BCCI TWITTER

ब्रिसबेन के मैदान में जो कभी नहीं हुआ वो इस बार टीम इंडिया ने कर दिखाया. ब्रिसबेन के गाबा मैदान में आखिरी दिन सबकी निगाहें यूं तो इस बात पर टिकी थीं कि क्या टीम इंडिया इस मैच को ड्रॉ करा पाती है और सीरीज को बराबरी पर खत्म करने पर कामयाब होती है. लेकिन टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को कुछ और ही मंजूर था.

जिस मैदान पर टीम ऑस्ट्रेलिया को बीते 32 साल में कोई टीम नहीं हरा पाई उसे चोट और बड़े नाम वाले खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने पटखनी दे दी. ब्रिसबेन टेस्ट मैच को जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया है. चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत को शुरुआती झटके तो लगे लेकिन खिलाड़ियों के दमखम से टीम इंडिया ने 3 विकेट से शानदार और ऐतिहासिक जीत अपने नाम कर ली, इसके साथ ही सीरीज पर 2-1 से कब्जा भी किया. टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार खेल दिखाते हुए 89 रन की पारी खेली. भारत की इस ऐतिहासिक जीत में पंत और शुबमन गिल हीरो साबित हुए. गिल ने जहां 91 रन बनाए तो वहीं पंत ने तेजी से रन बनाकर भारत को गाबा के मैदान पर पहली जीत दिलाई. पंत के अलावा 56 रन की जुझारू पारी चेतेश्वर पुजारा ने खेली.

भारत ने 328 रनों के लक्ष्य को हासिल कर गाबा में सबसे ज्यादा रनों को सफलतापूर्वक चेज करने का रिकॉर्ड बना दिया है. वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की यह तीसरी सबसे बड़ा रन स्कोर चेज करते हुए जीत है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 32 साल से इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं हारा था इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार वैस्टइंडीज की टीम ने हराया था. लेकिन भारतीय टीम ने शानदार पऱफॉर्मेंस कर भारत को जीत भी दिलाई और इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में पहली हार भी चखाई.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया है. इससे पहले 2018-19 में भी ऑस्ट्रेलिया को भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज हराया था.

Click to comment

You May Also Like

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.