टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान - Unreported India
Connect with us

Hi, what are you looking for?

News

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान

@BCCI

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship ) के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. BCCI ने मंगलवार शाम को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. टीम में मयंक अग्रवाल को जगह नहीं मिली है, इसके अलावा अक्षर पटेल भी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा दोनों को शामिल किया गया है.

ये खिलाड़ी होंगे 15 सदस्यीय टीम में शामिल

18 जून से इंग्लैंड के साउथैंप्टन में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबले में भारतीय टीम में विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, , मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा शामिल होंगे .

पहली बार आयोजित हो रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को जीतने वाली टीम को 16 लाख डॉलर के नकद पुरस्कार के साथ टेस्ट ट्रॉफी भी दी जाएगी. वही दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 8 लाख डॉलर दिए जाएंगे.

नौ टीमों के बीच आयोजित की गई आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 450,000 डॉलर का ईनाम मिलेगा जबकि चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 350,000 डॉलर दिए जाएंगे.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like