News

Jazzy B के ट्विटर अकाउंट पर भारत में रोक, किसान आंदोलन के पक्ष में बोलने पर कार्रवाई

पंजाबी गायक जैज़ी बी (Jazzy B) के ट्विटर अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. भारत सरकार के अनुरोध ये कार्रवाई की गई है.
माना जा रहा है कि किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करके की वजह से उनपर ये कार्रवाई हुई है. जैज़ी बी लंबे वक़्त से किसान आंदोलन के पक्ष में सोशल मीडिया पर लिखते रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ ट्विटर ने जैज़ी बी, एल-फ्रेश द लॉयन का ट्विटर अकाउंट भारत सरकार के निर्देश के बाद बंद किया गया है. जैज़ीबी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इसकी जानकारी दी है.

ट्विटर के एक प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया, “जब उसे एक वैध क़ानूनी अनुरोध प्राप्त होता है तो ट्विटर अपने नियमों और उस देश के क़ानून के अनुसार उसकी समीक्षा करता है. अगर कंटेंट ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करती है तो उसे हटा दिया जाता है. अगर वह ट्विटर के नियमों का उल्लंघन नहीं करती लेकिन केवल उस देश की उस कंटेंट तक पहुँच को ही रोक सकते हैं.”

उन्होंने साथ ही कहा, “फिर हम उस अकाउंट से जुड़े इमेल आइडी पर के ज़रिए अकाउंट होल्डर को इस बारे में सूचित करते हैं ताकि वे जान सकें कि उनके अकाउंट से जुड़ा क़ानूनी आदेश हमें प्राप्त हुआ है.”

हालांकि उनका इंस्टाग्राम चालू है. ट्विटर ब्लॉक होने की ख़बर आने पर उन्होंने एक इंस्टा पोस्ट किया जिसमें लिखा, “वाहेगुरु जी. मैं मौत से नहीं डरता. लेकिन अगर मेरे सोचने-समझने की शक्ति मर जाएगा, तो वो असली मौत होगी.” इस पोस्ट के साथ उन्होंने 1984 और किसान आंदोलन से जुड़े हैशटैग लगाए.

Click to comment

You May Also Like

News

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि ट्विटर मध्यस्थ नियमों का पालन करने में नाकाम रहा और उसने कई मौक़े...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.