News

#Rihanna : किसान आंदोलन पर रिहाना के ट्वीट पर भड़की कंगना, बीजेपी नेता ने भी किया ट्वीट

कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन की देश ही नहीं विदेशों में भी चर्चा हो रही है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से लेकर ब्रिटेन के सांसद तनमनजीत सिंह धेसी समेत कई बड़ी हस्तियां किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. इस फ़ेहरिस्त में अब पॉप सिंगर रिहाना का भी नाम शामिल हो गया है.

मंगलवार को किसान आंदोलन पर पॉप सिंगर रिहाना ने एक ट्वीट किया. सीएनएन की एक स्टोरी का लिंक शेयर करते हुए रिहाना ने लिखा, ‘ आख़िर हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’  इतना ही नहीं उन्होंने  ट्वीट के साथ हैशटैग #FarmersProtest भी लिखा.

देश में रिहाना का ट्वीट ट्रेंड कर रहा है. उनके इस ट्वीट पर 109 से ज़्यादा रीट्वीट और 256.4 हज़ार  से ज्यादा लाइक  हो चुके हैं.

रिहाना के ट्वीट पर किसान एकता मोर्चा ने ट्वीट करके रिहाना का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा कि किसान आंदोलन के प्रति अपनी फ़िक्र ज़ाहिर करने के लिए शुक्रिया.  पूरी दुनिया देख सकती है लेकिन सरकार क्यों नहीं?

एक तरफ़ जहां किसान, आंदोलन का मुद्दा उठाने के लिए रिहाना का शुक्रिया अदा कर रहे हैं वहीं, अभिनेत्री  कंगना रानौत ने रिहाना के ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. यहां तक की उन्होंने रिहाना को बेवाकूफ तक कह दिया.

कंगना ने ट्विटर पर  लिखा, ‘कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है, क्योंकि वे किसान नहीं है बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे टूटे हुए देश पर कब्जा कर सके और इसे यूएसए की तरह एक चाइनीज कॉलोनी बना सके.  तुम मूर्ख बनकर बैठो, हम अपने राष्ट्र को ऐसे नहीं बेच रहे हैं जैसे तुम डमी लोग करते हो.’

बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने भी रिहाना को टैग करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हमें वाक़ई में इस पर बात करने की ज़रूरत है.’

 

वहीं कुछ लोगों ने इसे पेड-ट्वीट भी बताया है. हालांकि राजनेता और पत्रकार समेत कई नामचीन लोग किसानों के मुद्दे पर रिहाना के ट्वीट की सराहना कर रहे हैं.

आपको बता दें,  32 साल की रिहाना एक पॉप सिंगर हैं. क़रीब दस साल पहले उन्होंने अपना म्यूज़िकल करियर शुरू किया था. रिहाना को अब तक आठ बार ग्रैमी अवार्ड मिल चुका है.

किसानों के आंदोलन का समर्थन करने वाली रिहाना पहली सेलिब्रिटी नहीं हैं.  इससे पहले सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांज, स्वरा भास्कर समेत कई नामचीन हस्तियों ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन किया है. हालांकि अभिनेत्री कंगना रनौत किसानों के आंदोलन का शुरुआत से ही विरोध कर रही हैं.

 

 

Click to comment

You May Also Like

News

पंजाब के जालंधर में गन्ना किसान एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं. अपनी माँगो को लेकर किसानों का आंदोलन दूसरे दिन भी...

News

पंजाब में किसानों का बीजेपी नेताओं के खिलाफ रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है.मंगलवार को लुधियाना में बीजेपी की बैठक के बाहर...

News

केंद्र के विवादित कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों के आंदोलन को सोमवार को आठ महीने पूरे हो गए. इस...

News

किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे. उन्होंने कहा कि वो किसानों का संदेश लेकर संसद...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.