News

मुंबई: राजभवन जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका, सड़क पर बैठे किसान

महाराष्ट्र में कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ मुंबई के आज़ाद मैदान में आंदोलन कर रहे किसानों को पुलिस ने राजभवन जाने से रोक दिया. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में मुंबई के आज़ाद मैदान में हज़ारों की तादाद में किसान इकट्ठा हुए हैं. आंदोलन कर रहे किसान किसान राज्यपाल से मिलने की ज़िद पर अड़े हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने फिलहाल किसान मार्च को मेट्रो सिनेमा के पास रोक दिया है. किसान राज्यपाल से मिल कर कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ ज्ञापन देना चाहते हैं.

मुंबई में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने भी हिस्सा लिया. किसानों को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, ठंड के मौसम में, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान पिछले 60 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. क्या पीएम ने उनके बारे में पूछताछ की है? क्या ये किसान पाकिस्तान के हैं ?
शरद पवार ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, किसान आज मुंबई में हैं लेकिन राज्यपाल गोवा चले गए. राज्यपाल को कंगना रनौत से मिलने का वक़्त है लेकिन किसानों से मिलने का वक़्त नहीं है.

इससे पहले किसानों ने मुंबई पुलिस से राजभवन तक मार्च की इजाज़त मांगी थी, लेकिन पुलिस ने कहा कि ‘हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक दक्षिणी मुंबई में किसी मार्च की इजाज़त नहीं है और हम किसानों के प्रतिनिधियों को अदालत के आदेश का पालन करने के लिए कह रहे हैं. अगर किसान राजभवन की तरफ जाने के लिए आजाद मैदान से बाहर निकलते हैं तो हम उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे और सिर्फ प्रतिनिधिमंडल को ही राजभवन जाने के अनुमति देंगे.’

कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ और केंद्र सरकार के विरोध में राज्य के कोने-कोने से किसानों का जत्था मुंबई के आजाद मैदान पहुंचा है. 24 जनवरी यानि रविवार की शाम से हज़ारों की तादाद में किसान यहां पहुंच चुके है. जबकि अभी भी किसानों के आने का सिलसिला जारी है.

आंदोलन कर रहे किसानों का कहना है कि हम राज्यपाल से मिल कर उन्हें ज्ञापन देना चाहते हैं. किसानों का कहना है कि ‘अगर ये कृषि क़ानून लागू हो गए और हमारी खेती ही हमसे छिन गई तो हम सड़क पर आ जाएंगे. अभी हम आंदोलन के लिए आए हैं अब हमारा परिवार भी हमारे साथ आंदोलन में आएगा.’

Click to comment

You May Also Like

News

पंजाब के जालंधर में गन्ना किसान एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं. अपनी माँगो को लेकर किसानों का आंदोलन दूसरे दिन भी...

News

पंजाब में किसानों का बीजेपी नेताओं के खिलाफ रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है.मंगलवार को लुधियाना में बीजेपी की बैठक के बाहर...

News

केंद्र के विवादित कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों के आंदोलन को सोमवार को आठ महीने पूरे हो गए. इस...

News

किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे. उन्होंने कहा कि वो किसानों का संदेश लेकर संसद...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.