News

बैंक कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, सरकार के न मानने पर बेमियादी हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ देशभर में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है. राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैंक कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे एक बैंक कर्मचारी ने कहा, ‘अगर सरकार नहीं मानी तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.’

बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का असर महाराष्ट्र , उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत दूसरे राज्यों में भी देखने को मिला. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हड़ताल के दूसरे दिन बैंक और ATM बंद दिखे. बैंक और एटीएम बंद होने की वजह से आम लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

राहुल गांधी ने किया हड़ताल का समर्थन

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले में सरकार को घेरा और हड़ताल का समर्थन किया. राहुल ने ट्वीट कर कहा- ‘भारत सरकार प्रॉफिट का निजीकरण और नुकसान का राष्ट्रीयकरण कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी उद्योगपतियों को सरकारी बैंक बेचने से देश की वित्तीय सुरक्षा के साथ समझौता किया जा रहा है. मैं बैंक कर्मचारियों के साथ हूँ.

चार दिन से बंद हैं बैंक

यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियन(UFBU) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ देशभर में 15 और 16 मार्च को हड़ताल बुलाई. इससे पहले शनिवार और रविवार होने की वजह से बैंक बंद थे.

क्यों है बैंकों की हड़ताल?

हाल ही में सालाना बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विनिवेश के ज़रिए 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की थी. केंद्र की मोदी सरकार कई सरकारी कंपनियों के साथ-साथ कुछ बैंकों के निजीकरण के ज़रिए इतनी रक़म जुटाएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया था कि केंद्र सरकार दो सरकारी बैंकों का निजीकरण करेगी. वहीं, आईडीबीआई बैंक के पूरे तरह निजीकरण की प्रक्रिया प्रस्तावित है. किन दो बैंकों का निजीकरण होगा यह अभी तक साफ़ नहीं है.

यूनियन नेताओं ने दो दिन की इस हड़ताल में करीब 10 लाख बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के शामिल होने का दावा किया है.

Click to comment

You May Also Like

News

भोरतीय शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में देश को एक और मेडल दिला दिया है. रविवार को उन्होंने चीन की हे बिंग जियाओ...

News

किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे. उन्होंने कहा कि वो किसानों का संदेश लेकर संसद...

News

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मुलाक़ात की. इस दौरान प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद...

News

भारत में नरेंद्र मोदी सरकार ने कोविड-19 के ख़िलाफ़ टीकाकरण का महाभियान चलाया हुआ है और आए दिन टीकाकरण से जुड़ी उपलब्धियां गिनवा रही...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.