News

Bharat Bandh: गुजरात में पत्रकारों से बात कर रहे किसान नेता हिरासत में, भारत बंद का भी असर

भारतीय किसान यूनियन ( BKU) के महासचिव युद्धवीर सिंह को उस वक़्त हिरासत में लिया गया जब वह अहमदाबाद में पत्रकारों से बात कर रहे थे. राकेश टिकैत ने रात तक उनकी रिहाई की मांग की है.

दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के 4 महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद बुलाया गया है. इस बीच गुजरात के अहमदाबाद से भारतीय किसान यूनियन ( BKU) के महासचिव युद्धवीर सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए जाने के वक़्त युद्धवीर सिंह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

 

युद्धवीर सिंह को हिरासत में लिए जाने पर भारतीय किसान यूनियन ( BKU ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ( Rakesh Tikait ) ने कड़ी आलोचना की है. राकेश टिकैत ने कहा कि मीडिया के सामने पुलिस ने युद्धवीर सिंह को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि यह गुजरात मॉडल है जहां लोग बंधन में हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि गुजरात जैसे हालात देश में कहीं नहीं हैं. राकेश टिकैत ने पुलिस से रात तक युद्धवीर सिंह को रिहा करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी रिहाई नहीं होती है तो संयुक्त किसान मोर्चा आगे की रुपरेखा बनाएगा.

वहीं स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ( Yogendra Yadav ) ने भी युद्धवीर सिंह को हिरासत में लिए जाने की आलोचना की है.

 

भारत बंद का असर

वहीं किसान संगठनों के भारत बंद का असर भी साफ़ दिख रहा है. प्रदर्शनकारी पंजाब और हरियाणा के 31 स्थानों पर बैठे हैं, जो दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर डिवीजन में रेल आवाजाही को प्रभावित कर रहे हैं. भारतीय रेलवे के मुताबिक़ 32 जगहों पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं और  4 शताब्दी ट्रेनें रद्द भी की गई हैं.

 

संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर देशभर में भारत बंद का आह्वान किया है. यह बंद सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए बुलाया गया है. जिसमें किसान संगठनों को छात्र-युवा संगठनों के साथ साथ राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिला है.

Click to comment

You May Also Like

News

बीते चार महीने से ज़्यादा वक़्त से जारी किसान आंदोलन ने एक बार फिर अपनी रणनीति तेज कर दी है. 26 जनवरी को दिल्ली...

News

26 नवंबर को दिल्ली की सीमाओं पर पहुँचे थे किसान. इस आंदोलन को आज 4 महीने पूरे हो गए हैं. हालांकि पंजाब और हरियाणा...

URI डायलॉग

<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/RVN6K7eK_y0" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.