किसान आंदोलन: संसद की तरफ बढ़ेंगे किसान, 14 अप्रैल को संविधान बचाओ दिवस - Unreported India
Connect with us

Hi, what are you looking for?

News

किसान आंदोलन: संसद की तरफ बढ़ेंगे किसान, 14 अप्रैल को संविधान बचाओ दिवस

बीते चार महीने से ज़्यादा वक़्त से जारी किसान आंदोलन ने एक बार फिर अपनी रणनीति तेज कर दी है. 26 जनवरी को दिल्ली में हुई घटना के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने संसद मार्च स्थगित कर दिया था. लेकिन अब मई के पहले हफ़्ते में किसान पैदल दिल्ली की तरफ बढ़ेंगे और संसद की ओर कूच करेंगे.

संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से संसद कूच का ऐलान किया है. हालांकि संसद कूच की तारीख़ अभी तय नहीं की गई है लेकिन मई के पहले हफ़्ते में किसान दिल्ली की तरफ पैदल बढ़ेंगे.

इससे पहले भी संयुक्त किसान मोर्चा ने संसद कूच का ऐलान किया था. लेकिन 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए तनाव के बाद किसान नेताओं ने संसद मार्च को स्थगित कर दिया था. हालांकि इस बार किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि किसान पैदल संसद की तरफ जाएंगे.

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य और भारतीय किसान यूनियन चढूनी के अध्यक्ष गुरनाम चढूनी ने कहा कि मई के पहले हफ्ते में दिल्ली कूच करेंगे. जिसमें महिलाएं और बेरोजगार युवक भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि संसद मार्च पूरी तरह से शांति पूर्वक रहेगा. गुरनाम चढूनी ने कहा कि कई किसान नेता देश के अलग- अलग हिस्सों में कार्यक्रम कर रहे हैं लिहाजा संसद मार्च की तारीख़ तय नहीं की गई है.

इसके साथ ही 5 अप्रैल के FCI बचाओ दिवस मनाने का भी ऐलान किया गया है तो वहीं 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौक पर किसान संविधान बचाओ दिवस के तौर पर मनाएंगे.

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

News

पंजाब के जालंधर में गन्ना किसान एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं. अपनी माँगो को लेकर किसानों का आंदोलन दूसरे दिन भी...

News

केंद्र के विवादित कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों के आंदोलन को सोमवार को आठ महीने पूरे हो गए. इस...

URI Special

कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़  पर चल रहे किसान आंदोलन को चार महीने से ज़्यादा का वक़्त गुजर गया है. 27 नवंबर 2019 से किसान...

URI डायलॉग

किसान नेताओं का कहना है कि दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसान आंदोलन 15 दिन बाद और तेज़ होगा. गेहूं की कटाई के...