कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी का T3 फॉर्मूला, लॉकडाउन की ज़रूरत नहीं - Unreported India
Connect with us

Hi, what are you looking for?

News

कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी का T3 फॉर्मूला, लॉकडाउन की ज़रूरत नहीं

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हुई और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई लेकिन उन्होंने कहा कि अब लोग पहले के मुक़ाबले ज़्यादा लापरवाह हो गए हैं. उन्होंने प्रशासन से भी मुस्तैद होने की बात कही. पीएम मोदी ने कोरोना कर्फ्यू के नाम से नाइट कर्फ्यू लगाने, टेस्टिंग बढ़ाने और 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने का सुझाव दिया. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए तीन टी (T) टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट का सहारा लेना होगा. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना की मौजूदा लहर पहले से भी ज़्यादा है. लेकिन तमाम चुनौतियों के बावजूद हमारे पास पहले से बेहतर संसाधन, अनुभव के साथ वैक्सीन भी है. 

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए टेस्टिंग की ज़्यादा ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य टेस्टिंग पर ज़्यादा ध्यान दें और टेस्टिंग बढ़ने से कोरोना के ज़्यादा मामले आएंगे लेकिन इसकी चिंता ना करें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा, ”ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल के बीच ‘टीका उत्सव’ मनाया जाए. हमें इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने की कोशिश करनी चाहिए. मैं युवाओं से आग्रह करूंगा कि वे अपने आसपास के 45 साल से बड़े लोगों को टीका लगवाने में हरसंभव मदद करें.”

 

लॉकडाउन की ज़रूरत नहीं

नाइट कर्फ़्यू के बाद से लगातार लॉकडाउन की ख़बरों का प्रधानमंत्री ने खंडन किया. उन्होंने कहा कि देश में अभी लॉकडाउन लगाने की ज़रूरत नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया नाइट कर्फ़्यू को अपना रही है और इसे कोरोना कर्फ़्यू की तरह माना जाना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि दवाई भी और कड़ाई भी, दोनों की जरूरत है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर हर कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना बहुत जरूरी है. हमें हर संक्रमित के 30 कॉन्टैक्ट ट्रेस करने चाहिए. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोरोना के खिलाफ जंग में सुस्ती नहीं आने देना है. 

उन्होंने कहा कि हमारा आप सभी से आग्रह है कि 45 साल से ऊपर के सभी लोगों के शत प्रतिशत टीकाकरण का प्रयास कीजिए. देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है. अब रोजाना लाख, सवा लाख नए केस तक आने लगे हैं. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

News

भोरतीय शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में देश को एक और मेडल दिला दिया है. रविवार को उन्होंने चीन की हे बिंग जियाओ...

News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहाड़ी पर्यटन स्थलों और बाज़ारों में बड़ी संख्या में बिना मास्क और सामाजिक दूरी के भीड़ के उमड़ने...

News

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में भले ही लगातार गिरावट आ रही है लेकिन मरने वालों का दैनिक आंकड़ा फिर से...

News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को चेताया किया कि वो ये समझने की भूल ना करें कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ख़त्म...