News

देश में शुरू हुआ दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण अभियान, पीएम ने की शुरुआत

देश में आज से सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. पूरे देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत एक साथ की गई. पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

पीएम ने किया देश को संबोधित
अभियान की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये कोरोना के लिए भारत में तैयार की गई वैक्सीन विदेश के मुक़ाबले सस्ती है. उन्होंने कहा कि ‘टीकाकरण अभियान के पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. दूसरे चरण में हमें इसको 30 करोड़ की तादाद तक ले जाना है. बुजुर्गों, गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को इस चरण में टीका लगेगा. आप कल्पना कर सकते हैं, 30 करोड़ की आबादी से ऊपर के दुनिया के सिर्फ तीन ही देश हैं- खुद भारत, चीन और अमेरिका. इतिहास में इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है.’
टीकाकरण अभियान को लेकर पहले से ही सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में तैयारियाँ तेज़ कर दी गई थी. देशभर में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. दिल्ली के लगभग 81 केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा , जिसमें केंद्र सरकार के 8 अस्पतालों में भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन जाएगी.

Click to comment

You May Also Like

News

भोरतीय शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में देश को एक और मेडल दिला दिया है. रविवार को उन्होंने चीन की हे बिंग जियाओ...

News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहाड़ी पर्यटन स्थलों और बाज़ारों में बड़ी संख्या में बिना मास्क और सामाजिक दूरी के भीड़ के उमड़ने...

News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को चेताया किया कि वो ये समझने की भूल ना करें कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ख़त्म...

News

कोविड-19 के मामलों में लगातार आ रही कमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को आगाह किया कि ख़तरा अभी टला...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.