News

किसानों के समर्थन में राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे

किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे. उन्होंने कहा कि वो किसानों का संदेश लेकर संसद आए हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ राहुल गांधी ने कहा, “केंद्र सरकार को नए कृषि क़ानूनों को वापस लेना पड़ेगा. ये क़ानून 2-3 बड़े उद्योगपतियों के लिए हैं. ये किसानों के फायदे के लिए नहीं हैं. ये काले क़ानून हैं. मैं किसानों के संदेश को संसद तक लेकर आया हूं.”
राहुल गांधी के साथ ट्रैक्टर पर रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा समेत दूसरे कांग्रेस नेता भी सवार दिखे. इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और बी. वी. श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया.

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि सरकार किसानों की आवाज़ दबा रही है और संसद में इस पर चर्चा नहीं होने दे रही है.
उन्होंने कहा, “सरकार के मुताबिक़ किसान बहुत ख़ुश हैं और बाहर प्रदर्शन करने वाले आतंकवादी हैं. लेकिन सच्चाई तो ये है कि किसानों से उनका हक़ छीना जा रहा है.”

राहुल गांधी ने कहा, “उन्हें ये तीनों काले क़ानून वापस लेने होंगे. पूरा देश जानता है कि इन क़ानूनों से सिर्फ़ दो-तीन कारोबारियों का फ़ायदा होगा.”

जंतर मंतर पर किसानों की संसद

वहीं किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर समानांतर किसान संसद चला रहे हैं. जहां हर रोज़ 200 किसान पहुंच रहे हैं, उनका ये प्रतीकात्मक विरोध मॉनसून सत्र तक जारी रहेगी.

सोमवार को आंदोलन के आठ महीने पूरे होने के मौक़े पर महिला किसान जंतर मंतर पहुंची हैं और वहां महिला किसान संसद लगाकर सरकार को संदेश देने की कोशिश कर रही हैं.

बीते आठ महीने से किसान दिल्ली के टिकरी, सिंघु और गाज़ीपुर बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

किसान तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, वहीं सरकार भी इस बात पर कायम है कि संधोशन तो हो सकते हैं लेकिन वापस नहीं.
इस बीच संसद में भी कृषि क़ानूनों पर हंगामा लगातार जारी है.

Click to comment

You May Also Like

News

पंजाब के जालंधर में गन्ना किसान एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं. अपनी माँगो को लेकर किसानों का आंदोलन दूसरे दिन भी...

News

पंजाब में किसानों का बीजेपी नेताओं के खिलाफ रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है.मंगलवार को लुधियाना में बीजेपी की बैठक के बाहर...

News

भोरतीय शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में देश को एक और मेडल दिला दिया है. रविवार को उन्होंने चीन की हे बिंग जियाओ...

News

केंद्र के विवादित कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों के आंदोलन को सोमवार को आठ महीने पूरे हो गए. इस...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.