News

मोदी जी ने तीन विकल्प दिए हैं भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या- राहुल गांधी

कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ राहुल गांधी ने राजस्थान में कहा कि यह सिर्फ़ किसानों पर नहीं बल्कि हिंदुस्तान की 40 प्रतिशत जनता पर आक्रमण है. मोदी सरकार 40 प्रतिशत जनता के हाथ से कृषि को छीनकर दो उद्योगपतियों का देना चाहती है.

कृषि क़ानून और किसान आंदोलन के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर राहुल गांधी लगातार हमलावर हैं. राजस्थान में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली में पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ‘ये किसानों पर आक्रमण नहीं है. ये हिंदुस्तान की 40 प्रतिशत जनता पर आक्रमण है. बात सिर्फ ये है कि किसान सबसे जागरुक है, किसान को बात पहले समझ आ गई. और किसान सबसे आगे खड़ा है, अंधेरे में किसानों ने टॉर्च मार रखी है क्योंकि किसान को भविष्य दिख रहा है.’

कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली के मौके पर खुद राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाते देखे गए. उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी उनके साथ रहे.

मकराना में किसानों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे यहां से पूरे देश को तीन क़ानूनों को समझाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा व्यवसाय कृषि है. और कृषि दुनिया का सबसे बड़ा व्यवसाय है लेकिन बाकी के व्यवसायों से अलग है. बाकी व्यवसाय कुछ ही लोग नियंत्रित करते हैं लेकिन कृषि का व्यवसाय हिंदुस्तान की 40 प्रतिशत आबादी नियंत्रित करती है जिसमें किसान, मज़दूर, छोटे व्यापारी जैसे करोड़ो लोग जुड़े हैं. कृषि 40 लाख करोड़ रुपये का व्यवसाय है.’

केंद्र सरकार पर एक बार फिर उद्योगपतियों का फ़ायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी यह क़ानून इसलिए लाए हैं कि वो इस व्यवसाय को हिंदुस्तान की 40 प्रतिशत आबादी से छीनकर हिंदुस्तान के सबसे बडे दो तीन उद्योगपतियों के हाथ में देना चाहते हैं.’
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नए कृषि कानूनों से कुछ बड़ी कंपनियों को फायदा होगा, जबकि लाखों छोटे और सीमांत किसान हाशिए पर चले जाएंगे. इन क़ानूनों के जरिए सरकार देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों के सामने किसानों को खड़ा करना चाहती है.

कृषि क़ानूनों को किसानों के वैकल्पिक बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने तीन विकल्प दिए हैं पहला भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या. राहुल गांधी ने कहा कि कृषि के बिना हिंदुस्तान रोज़गार पैदा नहीं कर पाएगा. लेकिन नरेंद्र मोदी इसे दो लोगों को देना चाहते हैं. युवाओं का भविष्य छीना जा रहा है, आपकी आंखों के सामने हिंदुस्तान की रीढ़ की हड्डी को तोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन क़ानूनों के लागू होने से मिडिल क्लास के लोगों को भी सब्जी, अनाज और फल के लिए ज़्यादा पैसा देना पड़ेगा.

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में बजट पर भाषण में किसानों के मुद्दे पर बात की. भाषण के बाद जब मैंने दो किसानों की शहादत के बाद जब मैं दो मिनट के मौन के लिए खड़ा हुआ तो विपक्ष के सभी सांसद खड़े हो गए लेकिन बीजेपी का कोई सांसद खड़ा नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि मैं स्पीकर को लिखकर दूंगा कि लोकसभा और राज्यसभा को दो मिनट का मौन रखना चाहिए और सभी सांसदों को खड़ा होना चाहिए. अगर यह मेरी ग़लती है तो मैं फिर से यह ग़लती करूंगा.

Click to comment

You May Also Like

News

पंजाब के जालंधर में गन्ना किसान एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं. अपनी माँगो को लेकर किसानों का आंदोलन दूसरे दिन भी...

News

पंजाब में किसानों का बीजेपी नेताओं के खिलाफ रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है.मंगलवार को लुधियाना में बीजेपी की बैठक के बाहर...

News

भोरतीय शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में देश को एक और मेडल दिला दिया है. रविवार को उन्होंने चीन की हे बिंग जियाओ...

News

केंद्र के विवादित कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों के आंदोलन को सोमवार को आठ महीने पूरे हो गए. इस...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.