News

राहुल गांघी ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए  पीएम मोदी को ठहराया ज़िम्मेदार, प्रकाश जावड़ेकर ने किया पलटवार 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना महामारी को लेकर शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.  इस दौरान राहुल गांधी ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि ‘पीएम दूसरी लहर को समझ ही नहीं पाए.’ 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला.राहुल गांधी ने कहा कि ‘अगर कोरोना को रोकने का कोई स्थायी समाधान है तो वो है सिर्फ वैक्सीनेशन. जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कर हम इस महामारी को हरा सकते हैं. दुनियाभर के देशों में वायरस कैसे फैला है और इससे कैसे जंग लड़ी जा रही है, हमें इससे सीखने की जरूरत है.’

उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपके काम करने के तरीके से लाखों लोगों की मौत हुई है, इसलिए अपने काम करने के तरीके को बदलें. कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं है, कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है.

 

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि  ‘हमारे लोगों की जान बचाने का मामला है और सरकार को समझना चाहिए कि हम उनके दुश्मन नहीं हैं, विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है. विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है. उन्होंने हमारी बात मानी होती तो लाखों लोग इस महामारी से नहीं मरते.’

वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर  ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया, उन्होंने कहा- कांग्रेस की नौटंकी जनता ने बंद की. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ‘ऐसे समय में राहुल गांधी सरकार द्वारा किये गए प्रयासों के लिए, नौटंकी शब्द का उपयोग करते हैं. ये देश और देश की जनता का अपमान है. ऐसे शब्दों का इस्तेमाल हम नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है.’

 

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि, देश में 2021 तक टीकाकरण का काम पूरा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि ‘स्वास्थ्य मंत्रालय ने तब तक 216 करोड़ ख़ुराक के उत्पादन का ख़ाका पेश किया है. दिसंबर तक भारत में 216 करोड़ नए टीके आएंगे जो 108 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों को लगेंगे.’

Click to comment

You May Also Like

News

भोरतीय शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में देश को एक और मेडल दिला दिया है. रविवार को उन्होंने चीन की हे बिंग जियाओ...

News

किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे. उन्होंने कहा कि वो किसानों का संदेश लेकर संसद...

News

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मुलाक़ात की. इस दौरान प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद...

News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहाड़ी पर्यटन स्थलों और बाज़ारों में बड़ी संख्या में बिना मास्क और सामाजिक दूरी के भीड़ के उमड़ने...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.