News

राहुल गांधी ने जीडीपी, बेरोज़गारी पर प्रधानमंत्री मोदी को घेरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को जीडीपी और बेरोज़गारी के चिंताजनक आंकड़ों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा और ब्लैक फंगस के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाइयों की “कमी” का मुद्दा उठाया.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “प्रधानमंत्री के लिए शर्म की बात है कि देश में न्यूनतम जीडीपी है और अधिकतम बेरोज़गारी.” इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक ग्राफ शेयर किया, जिसमें 2014 के बाद से युवाओं के बीच बढ़ी बेरोज़गारी को दिखाया गया है.

इससे पहले राहुल गांधी ने म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस को लेकर केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “एम्फोटेरेसिन बी दवाई की कमी के लिए क्या किया जा रहा है? मरीज़ को ये दवा दिलाने की क्या प्रक्रिया है?” इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि इलाज देने के बजाए मोदी सरकार जनता को औपचारिकताओं में क्यों फंसा रही है?

कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी देश में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों और ज़रूरी दवा की कथित कमी पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ख़त लिखकर अपील की थी कि इस बीमारी के मरीज़ों को राहत देने के लिए तत्काल ज़रूरी कदम उठाए जाएं.
इससे पहले रविवार को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर तंज किया था और लिखा था, ‘कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए- सही नीयत, नीति, निश्चय. महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं.’
हालांकि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ये दावा करती रही है कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं और ब्लैंक फंगस के लिए पर्याप्त दवाई पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

Click to comment

You May Also Like

News

भोरतीय शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में देश को एक और मेडल दिला दिया है. रविवार को उन्होंने चीन की हे बिंग जियाओ...

News

किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे. उन्होंने कहा कि वो किसानों का संदेश लेकर संसद...

News

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मुलाक़ात की. इस दौरान प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद...

News

भारत में नरेंद्र मोदी सरकार ने कोविड-19 के ख़िलाफ़ टीकाकरण का महाभियान चलाया हुआ है और आए दिन टीकाकरण से जुड़ी उपलब्धियां गिनवा रही...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.