News

लक्षद्वीप में फ़िल्ममेकर आयशा सुल्ताना के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मामला दर्ज

लक्षद्वीप पुलिस ने फ़िल्ममेकर आयशा सुल्ताना के ख़िलाफ़ देशद्रोह और हेट स्पीच के आरोपों के तहत गुरुवार को मामला दर्ज किया है.

फ़िल्ममेकर के ख़िलाफ़ बीजेपी के लक्षद्वीप इकाई के अध्यक्ष सी अब्दुल कादर हाजी की शिकायत पर एफ़आईआर दर्ज की गई है.

शिकायत के मुताबिक़, आयशा सुल्ताना ने एक मलयालम चैनल पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 को लक्षद्वीप के लोगों के ख़िलाफ़ “बायो-वेपन” के तौर पर इस्तेमाल किया है.
मामला कावारत्ती पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 124ए, 153बी के तहत दर्ज किया गया है.

सुल्ताना के ख़िलाफ़ ऐसे वक़्त में एफ़आईआर की गई है जब लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल की ओर से लाए गए नए सुधारों को लेकर हंगामा मचा हुआ है. लोगों का आरोप है कि ये लक्षद्वीप में रहने वालों के हितों के ख़िलाफ़ हैं.

लोग लक्षद्वीप प्रिवेंशन ऑफ़ एंटी सोशल एक्टिविटी रेग्यूलेशन (गुंडा एक्ट), लक्षद्वीप एनिमल प्रिवेंशन रेग्यूलेशन और लक्षद्वीप पंचायत रेग्यूलेशन, 2021 जैसे मसौदा क़ानूनों का विरोध कर रहे हैं.

इनमें बीफ़ बैन, पंचायत चुनाव में उन लोगों के लड़ने पर पाबंदी, जिनके दो से अधिक बच्चे हैं, लोगों की गिरफ़्तारी और भूमि अधिग्रहण से जुड़े नए नियम शामिल हैं. ये सभी अभी ड्राफ़्ट हैं, जिन्हें अगर गृह मंत्रालय की मंज़ूरी मिल जाए, तो ये क़ानून की तरह लागू हो जाएंगे.

लेकिन इन सभी फ़ैसलों को वापस लेने और पटेल को पद से हटाने की मांग हो रही है.

पटेल, जिन्हें दिसंबर 2020 में लक्षद्वीप का प्रशासक नियुक्त किया गया था, वो अपनी पेश की नीतियों को लेकर केंद्र शासित प्रदेश के लोगों और नेताओं के विरोध का सामना कर रहे हैं. जिनमें लक्षद्वीप और पड़ोसी राज्य केरल दोनों के लोग शामिल हैं.

Click to comment

You May Also Like

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.