News

केंद्र सरकार ने किया खरीफ फसलों की MSP में बढ़ोतरी का ऐलान, तिल के दाम में किया गया सबसे ज्यादा इजाफा

कोरोना  महमारी के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने कृषि उपज की सरकारी खरीद और सीजन 2021-22 के लिए सभी खरीफ फसलों के  न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोत्‍तरी को मंज़ूरी दे दी है.इस  बीच धान, तिल, बाजरा समेत सभी फसलों की MSP में इजाफा किया गया है.

सरकार के इस फैसले के बाद धान (Paddy) का न्यूनतम समर्थन मूल्य पिछले साल के ₹1868 प्रति क्विंटल से 72 रुपये बढ़ाकर साल 2021-22 के लिए ₹1940 प्रति क्विंटल हो गया है.

सरकार की तरफ से तिल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में सबसे ज्यादा तिल पर ₹452 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. बीते साल तिल की MSP 6855 प्रति क्विंटल थी जो अब सरकार के ऐलान के बाद से बढ़ाकर ₹7307  प्रति क्विंटल हो गई है. जबकि तुअर और उड़द दाल के भाव में अब किसान को ₹300 प्रति क्विंटल का फायदा होगा. उड़द और तूअर की कीमत 6000 से बढ़कर 6300 रुपये रुपये प्रति क्विंटल हो गई है.

इसके अलावा बाजरा की MSP ₹2150 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर ₹2250 प्रति क्विंटल की गई है. कपास 211 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5517 से बढ़ बढ़कर अब 5726 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है.

 

सरकार का ये फ़ैसला ऐसे वक़्त पर आया है जब किसान कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ 26 नवंबर 2020 से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. इससे पहले सरकार ने बीते साल भी जून के महीने में खरीफ की फसलों की MSP को बढ़ाया था और इस साल भी इसमें बढ़ोतरी की गई है. हमारे देश में खरीफ की फसलें जून-जुलाई में बोई जाती हैं जबकि सितंबर-अक्टूबर में इनकी कटाई होती है.

 

Click to comment

You May Also Like

News

पंजाब के जालंधर में गन्ना किसान एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं. अपनी माँगो को लेकर किसानों का आंदोलन दूसरे दिन भी...

News

पंजाब में किसानों का बीजेपी नेताओं के खिलाफ रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है.मंगलवार को लुधियाना में बीजेपी की बैठक के बाहर...

News

भोरतीय शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में देश को एक और मेडल दिला दिया है. रविवार को उन्होंने चीन की हे बिंग जियाओ...

News

केंद्र के विवादित कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों के आंदोलन को सोमवार को आठ महीने पूरे हो गए. इस...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.