News

जिस दिन हमारा सब्र खत्म हो जाएगा, आप भी नहीं रहोगे मिट जाओगे- महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष  महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर पर बातचीत शुरू नहीं की गई तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. उन्होंने अफगानिस्तान और अमेरिका का हवाला देते हुए कहा कि सरकार को पड़ोस में देखना चाहिए कि कैसे अमेरिका को भागना पड़ा.

 

जम्मू कश्मीर के लोगों के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘हिम्मत चाहिए बर्दाश्त के लिए जो जम्मू कश्मीर के लोग कर रहे हैं. लेकिन जिस वक़्त ये सब्र का बांध टूट जाएगा आप भी नहीं रहोगे मिट जाओगे.’

उन्होंने कहा कि ‘हमारे पड़ोस (अफगानिस्तान) में देखो क्या हो रहा है…इतनी बड़ी अमेरिका, उनको भी वहां से बोरिया-बिस्तर लेकर वापस जाना पड़ा. और आपको मौका है अभी भी कि जिस तरह वाजपेयी जी ने जम्मू-कश्मीर में बातचीत शुरू की थी…उसी तरह आप भी जम्मू कश्मीर में बातचीत का सिलसिला शुरू कीजिए. जो आपने गैर कानूनी तरीके से लूटा है…जो जम्मू-कश्मीर के टुकड़े टुकड़े कर दिए, इस गलती को सुधारो, नहीं तो बहुत देर हो जाएगी.’

पूर्बीव मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह देश के टुकड़े टुकड़े कर रही है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि भारत कई मजहबों और विविधताओं का जमावड़ा है.

Click to comment

You May Also Like

News

पंजाब में किसानों का बीजेपी नेताओं के खिलाफ रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है.मंगलवार को लुधियाना में बीजेपी की बैठक के बाहर...

News

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की. 78 वर्षीय बी एस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री...

News

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि गठबंधन में रहते हुए बीजेपी ने शिवसेना के साथ ‘गुलामों’ जैसा बर्ताव किया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़,...

News

पंजाब की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार में चल रही कलह को “अजीब राजनीति” क़रार देते हुए बीजेपी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि ऐसे समय...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.