राज्य सभा में पीएम मोदी के MSP वाले बयान पर क्या बोले राकेश टिकैत - Unreported India
Connect with us

Hi, what are you looking for?

News

राज्य सभा में पीएम मोदी के MSP वाले बयान पर क्या बोले राकेश टिकैत

RSTV

कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ चल रहे किसान आंदोलन पर सरकार और किसानों के बीच तकरार जारी है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य सभा में एसएसपी पर दिए बयान के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि हमने कब कहा कि एसएसपी ख़त्म हो रहा है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ‘हमने कब कहा कि एमएसपी खत्म हो रहा है. हमने कहा कि एमएसपी पर एक कानून बनना चाहिए. अगर ऐसा कानून बनता है तो देश के सभी किसानों को इससे फायदा होगा. अभी एमएसपी पर कोई कानून नहीं है और किसान ट्रेडर्स के हाथों लूट लिया जाता है.’

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य सभा में दिए बयान पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि ‘200  से ज़्यादा किसानों की शहादत हो चुकी है पर सरकार अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ पा रही है.’

Posted by Gurnam Singh Charuni on Monday, 8 February 2021

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए सोमवार को किसान आंदोलन की भी चर्चा की. उन्होंने किसानों से आंदोलन खत्म कर बातचीत करने का न्योता दिया. चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर किसानों को भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा, ‘MSP था, MSP है और MSP रहेगा. हमें भ्रम नहीं फैलाना चाहिए.’

पीएम मोदी ने सदन में अपने संबोधन में किसानों के आंदोलन को लेकर कहा, ‘हम सब मिल-बैठकर बात करने को तैयार हैं. मैं आज सदन से सभी को निमंत्रण देता हूं.’

दिल्ली की सीमाओं पर तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसान बीते साल 26 नवंबर से आंदोलन कर रहे हैं. किसान कृषि क़ानूनों को वापस लेने और एसएसपी पर फसल ख़रीद का क़ानून बनाने की मांग पर अ़ड़े हैं. इस बीच सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत बेनतीजा रही है.

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

News

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने राज्य सभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि मैनुअल स्कैवेंजिंग यानी हाथ से मैला ढोने...

News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 21 जून से 18 साल...

News

भारतीय किसान यूनियन ( BKU) के महासचिव युद्धवीर सिंह को उस वक़्त हिरासत में लिया गया जब वह अहमदाबाद में पत्रकारों से बात कर...

URI Special

बीते कई सालों से आलू उगाने वाले किसान मुसीबत में रहे हैं. आलू दुनिया की चौथी सबसे अहम फसल है. इसके बावजूद आलू के...