News

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने दिल्ली के विज्ञान भवन में किया ऋषीहुड यूनिवर्सिटी का किया उद्घाटन, कही ये बात

सोमवार को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने दिल्ली के विज्ञान ऋषिहुड विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया. इस ख़ास मौके पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि  ‘जब स्वामी विवेकानंद ने हम में से हर एक को ऋषि बनने का आह्वान किया, तो उन्होंने हमें जीवन के एक ऐसे उद्देश्य का पालन करने के लिए प्रेरित किया जो हमें अपनी पूरी क्षमता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है.’

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने ये भी कहा कि ‘मुझे खुशी है कि इन सिद्धांतों पर ऋषीहुड यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षा के गुणवत्ता संकेतकों में भारी सुधार करने की हमारी खोज में एक अहम मील का पत्थर है. यह वास्तव में एक दूरदर्शी दस्तावेज है जो भारत में शिक्षा परिदृश्य को बदल सकता है.’

उद्घाटन करते हुए उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने शिक्षकों के लिए ये भी कहा कि ‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के अलावा, शिक्षकों को हमारे युवाओं में उद्देश्य की भावना भी पैदा करनी चाहिए और छात्रों में कठिन परिस्थितियों को समभाव और आत्मीयता के साथ संभालने की क्षमता पैदा करनी चाहिए.’

इस ख़ास मौक़े पर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के अलावा बीजेपी नेता सुरेश प्रभु भी मौजूद रहे.

Click to comment

You May Also Like

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.