News

UP : आगरा के अस्पताल में ऑक्सीजन बंद करने से जुड़ा वीडियो वायरल, 22 मरीज़ों मौत का आरोप

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हॉस्पिटल के मालिक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये कहते सुने जा रहे हैं कि उन्होंने 26-27 अप्रैल की रात अपने अस्पताल में 5 मिनट के लिए मॉक ड्रिल के तौर पर ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी थी.

मामला आगरा के पारस अस्पताल का बताया जा रहा है. जहां उसी रात ऑक्सीजन की कमी से 22 मरीज़ों की मौत की ख़बर आई थी. मरने वाले के घरवालों ने तब भी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया था लेकिन अस्पताल, पुलिस और प्रशासन ने इसे ख़ारिज किया था.

क़रीब डेढ़ महीने बाद अस्पताल का यह वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मचा हुआ है. कथित वीडियो में अस्पताल के मालिक पांच मिनट तक ऑक्सीजन सप्लाई रोकने को ‘मॉक ड्रिल’ बता रहे हैं. वीडियो में सुना जा सकता है कि अस्पताल मालिक ने ऐसा करने के पीछे उन मरीजों की पहचान करने को वजह बताया, जिनकी बिना ऑक्सीजन के मौत हो सकती है.

 

वीडियों में क्या है?

यूआरआई (URI) वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकता. इस वीडियो में अस्पताल के संचालक डॉक्टर अरिंजय जैन घटना के बारे में बता रहे हैं.
वो वीडियो कहते सुने जा रहे हैं, “ऑक्सीजन की भारी कमी थी. हमने लोगों से कहा कि वो अपने मरीज़ों को ले जाएं लेकिन कोई इसके लिए राज़ी नहीं हुआ. इसलिए मैंने एक प्रयोग किया, एक मॉक ड्रिल की तरह का. 26 अप्रैल की सुबह 7 बजे हमने ऑक्सीजन सप्लाई रोक दी. 22 मरीज़ हांफने लगे और उनका शरीर नीला पड़ने लगा. तो हम जान गए कि ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होने पर यह नहीं बच पाएंगे. इसके बाद हमने आईसीयू में बचे बाकी 74 मरीज़ों के परिजनों को अपना ऑक्सीजन सिलेंडर लाने के लिए कहा.” वीडियो में ही एक शख़्स कहता है कि ‘22 लोग मर गए.’

बताया जा रहा है कि इस अस्पताल में ‘मॉक ड्रिल’ 26 अप्रैल की सुबह सात बजे की गई थी. उस वक़्त इस अस्पताल में 96 कोविड मरीज़ भर्ती थे और ‘मॉक ड्रिल’ के बाद केवल 74 मरीज़ ज़िंदा बचे.

डॉ. अरिंजय जैन के चार वीडियो वायरल हुए हैं. हालांकि स्थानीय मीडिया से बातचीत में उन्होंने वीडियो को तोड़-मरोड़कर वायरल करने का आरोप लगाया है.

इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि पारस अस्पताल में ऑक्सीजन मुहैया कराने को लेकर शिकायतें मिली हैं और इस मामले में जांच जारी है, जांच पूरी होने के बाद ही इस पर कुछ कहा जाएगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है.

Click to comment

You May Also Like

News

भोरतीय शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में देश को एक और मेडल दिला दिया है. रविवार को उन्होंने चीन की हे बिंग जियाओ...

News

किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे. उन्होंने कहा कि वो किसानों का संदेश लेकर संसद...

News

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मुलाक़ात की. इस दौरान प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद...

News

भारत में नरेंद्र मोदी सरकार ने कोविड-19 के ख़िलाफ़ टीकाकरण का महाभियान चलाया हुआ है और आए दिन टीकाकरण से जुड़ी उपलब्धियां गिनवा रही...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.