News

अरविंद केजरीवाल: कोरोना के कहर से बचने के लिए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू

दिल्‍ली में मॉल, जिम और स्‍पा बंद किए जाएंगे. रेस्‍टोरेंट में सिर्फ़ होम डिलीवरी होगी जबकि सिनेमा हाल 30 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे

दिल्ली में कोरोना (corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. यानी अब दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लागू रहेगा. इस फैसले का ऐलान करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान आपातकालीन सेवाओं के अलावा हवाई अड्डे पर जाने वाले यात्रियों और शादियों के लिए विशेष कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे.

प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्‍ली में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सीएम ने कहा कि  दिल्‍ली में सख्‍ती की जरूरत है, इसलिए दिल्‍ली में वीकेंड में शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्‍ली में मॉल, जिम और स्‍पा बंद किए जाएंगे. रेस्‍टोरेंट में सिर्फ़  होम डिलीवरी होगी जबकि सिनेमा हाल 30 फीसदी क्षमता के साथ चलाए जाएंगे. साप्ताहिक बाज़ारों में भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सख्त इंतेजाम किए जाएँगे.

अरविंद केजरीवाल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि दिल्‍ली के हॉस्पिटल में बेडस की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि ‘पाँच हजार से ज्‍यादा बेड खाली है. हमारी प्राथमिकता है कि जो बीमार हो रहा है, उसको कहीं न कहीं किसी भी अस्‍पताल में इलाज मिले. आप अस्‍पताल को लेकर सिलेक्‍टिव न हों, यह मेरा विनम्र आग्रह है.’ उन्होंने लोगों को राहत देने के लिए जल्द ही और बैंड्स का इंतज़ाम करने की भी बात कही.

 

Click to comment

You May Also Like

News

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में भले ही लगातार गिरावट आ रही है लेकिन मरने वालों का दैनिक आंकड़ा फिर से...

News

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगाह किया है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका बहुत ज़्यादा है और उनकी सरकार...

News

भारत में महिलाओं के मुक़ाबले पुरुषों ने ज़्यादा वैक्सीन लगवाई है. मंगलवार को सामने आए सरकारी आंकड़ों से ये पता चला है. इन आकड़ों...

News

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हुई और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया....

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.