News

योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाक़ात, क्या हुई बात?

@myogiadityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाक़ात की. ये मुलाक़ात सवा घंटा चली. जहां से निकलकर वो सीधे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास चले गए.

इस बीच, योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बताया, “आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ. अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार.”

 

दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली आए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की थी और कई मुद्दों पर उनसे क़रीब डेढ़ घंटे चर्चा की थी.

 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अमित शाह के साथ बैठक में योगी ने उन्हें ‘प्रवासी संकट समाधान’ रिपोर्ट की एक प्रति भी दी.

मुख्यमंत्री योगी के दिल्ली दौरे पर नज़रें क्यों?

अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ का दौरा किया था और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की थी. दोनों नेताओं ने इस दौरान राज्य सरकार के मंत्रियों, विधायकों और संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों से अलग-अलग मुलाक़ात की थी.

इसके बाद योगी आदित्यनाथ के अचानक दिल्ली पहुंचने और उनकी, पार्टी के शीर्ष नेताओं से इन मुलाक़ातों के दौर को बीजेपी की, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है. साथ ही राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं से भी इसे जोड़कर देखा जा रहा है.
योगी की दिल्ली यात्रा से ठीक एक दिन पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने बीजेपी का दामन थामा है.

Click to comment

You May Also Like

News

भोरतीय शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में देश को एक और मेडल दिला दिया है. रविवार को उन्होंने चीन की हे बिंग जियाओ...

News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहाड़ी पर्यटन स्थलों और बाज़ारों में बड़ी संख्या में बिना मास्क और सामाजिक दूरी के भीड़ के उमड़ने...

News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को चेताया किया कि वो ये समझने की भूल ना करें कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ख़त्म...

News

कोविड-19 के मामलों में लगातार आ रही कमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को आगाह किया कि ख़तरा अभी टला...

© 2021 Unreported India. All Rights Reserved.